नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को हरमन क्रूज को नया उच्च प्रदर्शन निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। वह सितंबर 2024 तक इस पद रहेंगे और अन्य कार्यों के अलावा कोच एजुकेशन पाथवे सहित हॉकी इंडिया के राष्ट्रीय जूनियर और सीनियर कार्यक्रमों की देखरेख करेंगे। नीदरलैंड के रहने वाले क्रूज के पास दो दशकों से अधिक का कोचिंग अनुभव है। उन्हें पहले क्रमशः प्रतिष्ठित एफआईएच पुरुष जूनियर विश्वकप और एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप की तैयारियों की देखरेख के लिए भारतीय पुरुष और जूनियर महिला हॉकी टीमों के कोच के रूप में नियुक्त किया गया था।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|