नया सवेरा नेटवर्क
वसई। पूर्व के कामन जाधववाड़ी में एक मिक्सर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना मंगलवार सुबह करीब चार बजे की है। वसई पूर्व के कामन क्षेत्र के जाधववाड़ी इलाके में एक जापान फैक्ट्री (जापान इंडस्ट्रियल लिमिटेड मिक्सर) है जो मिक्सर बनाती है। मंगलवार सुबह इस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।यहां के स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना वसई विरार महानगरपालिका के फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया है. फैक्ट्री में मिक्सर बनाने का सामान और अन्य कच्चा माल मौजूद होने के कारण आग की तीव्रता बढ़ गई. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आग में फैक्ट्री का सामान जल गया और काफी नुकसान हुआ है।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|