मीरा भायंदर में 21 जनवरी को रामराज्य रथ यात्रा का भव्य आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 21 जनवरी, रविवार को सुबह 11 बजे से शिवसेना, मीरा भायंदर और प्रताप फाउंडेशन परिवार की तरफ से भव्य रामराज्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। मीरा भायंदर विधानसभा, 145, शिवसेना क्षेत्र प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह रथ यात्रा भायंदर पश्चिम के सुभाष चंद्र बोस मैदान से शुरू होकर मीरा रोड इस्कॉन टेंपल जया लॉन तक निकाली जाएगी। उन्होंने सभी राम भक्तों से इस यात्रा में सहभागी होकर पुण्य का भागीदार बनने की अपील की है।