बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी हुई बेपटरी, प्लेटफार्म पर मची भगदड़ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। उत्तर रेलवे बरेली जंक्शन पर एक मालगाड़ी शनिवार आधी रात पटरी से उतर गयी और इसके साथ ही प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के इंतजार में खड़े लोगों में भगदड़ मच गयी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में करने का काम शुरू किया। रात ही में प्लेटफार्म दो पर आने वाले संचालन को प्लेटफार्म तीन से गुजारा गया और प्लेटफार्म नंबर दो पर मालगाड़ी को पटरी पर लाने की मशक्कत शुरू की गयी।


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें