नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की एक अदालत ने मीरगंज थाना क्षेत्र के बहरोली गांव में चर्चित दोहरे हत्याकांड के मामले में बेटे को मंगलवार को मृत्यु दंड की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। जिला शासकीय अधिवक्ता लोक अभियोजक (आपराधिक) सुनीति कुमार पाठक ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 14 ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने मीरगंज के चर्चित प्रकरण जिसमें हत्यारे दुर्वेश कुमार ने अपनी मां मोहन देवी (75) और पिता लालता प्रसाद (76) वर्ष हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में मंगलवार अपराहन मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई है। इस मामले में नौ गवाह पेश किये गये।
0 टिप्पणियाँ