नया सवेरा नेटवर्क
सुलतानपुर। जिले में वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश का मंगलवार शाम निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। वर्ष 1985-90 के दशक में श्री शिव प्रकाश सुलतानपुर जिले के इकलौते ऑफसेट मशीन से छपने वाले दैनिक ऋषिदेश, दैनिक सुलतानपुर किरन, साप्ताहिक कृषिकेतु के समय समय संपादक व प्रकाशक रहे। वह लगभग 50 वर्ष तक पत्रकारिता से जुड़े रहे। लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे। एक पखवाड़े पहले गम्भीर बीमार होने पर उन्हें लखनऊ ले जाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था।
0 टिप्पणियाँ