डेविड वॉर्नर का बड़ा फैसला! टेस्ट क्रिकेट सहित वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय खिलाड़ी इस सप्ताह सिडनी टेस्ट के समापन के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। लेकिन अब उन्होंने शानदार करियर के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला किया है। वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सोमवार सुबह सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। 

वॉर्नर 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलेंगे। वार्नर ने सोमवार को कहा, "मैं निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। मैंने विश्व कप के दौरान यही कहा था। भारत में जीत हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है।" वार्नर ने कहा कि वह दुनिया भर में लीग क्रिकेट खेलने पर विचार करेंगे। वह अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध हैं. जरूरत पड़ने पर वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मैं आज उस फॉर्म से संन्यास लेने का फैसला कर रहा हूं।' इससे मुझे दुनिया भर में कुछ लीग खेलने का मौका मिलेगा और वनडे टीम को थोड़ा आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।' मैं जानता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी आ रही है। अगर मैं दो साल के समय में उचित क्रिकेट खेलता हूं, तो जब भी उन्हें किसी की जरूरत होगी, मैं उपलब्ध रहूंगा।"

इस बीच, वार्नर ने अपने ट्रॉफी कैबिनेट में दो 50 ओवर के विश्व कप - 2015 और 2023 - के साथ अपने वनडे करियर का अंत किया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 6932 रनों के साथ इस प्रारूप में छठे स्थान पर हैं। केवल रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, मार्क वॉ, माइकल क्लार्क और स्टीव वॉ के नाम इस प्रारूप में वार्नर से अधिक रन हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर वार्नर 6888 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह एडम गिलक्रिस्ट के 9200 रन से पीछे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जनवरी 2009 में 50 ओवरों में पदार्पण किया और अपनी टीम के लिए 161 एकदिवसीय मैच जीते।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें