नेक दिल इंसान हैं यूपी के जौनपुर के नए डीएम, जानिए बहुत कुछ, जौनपुर के डीएम अनुज झा का हुआ तबादला | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

IAS Ravindra Kumar Mandar: UPSC की परीक्षा कठिन परीक्षाओं में से एक है. बहुत से कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो IAS-IPS बनने से पहले जितनी मेहनत करते हैं, पद पर आने के बाद भी उतना ही कठिम परिश्रम करते हैं. ऐसी ही कहानी है जौनपुर Jaunpur के नए DM IAS रविंद्र कुमार मंदार की. गौरतलब हो कि डीएम अनुज कुमार झा का देर रात तबादला होने से रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदार को जौनपुर का नया डीएम बनाया गया है।

जानिए कौन हैं यूपी के जौनपुर के नए डीएम?

जौनपुर से पूर्व रामपुर के डीएम रहे IAS रविंद्र कुमार मंदार ने मिशन समर्थ चलाया जिसके तहत 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कराई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को घर दिलाने और बनवाने में बहुतों की मदद की. इससे पहले 900 से अधिक तालाब बनवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

यूपीएससी सीएई के बाद बने IAS

जौनपुर के नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार के इंसानियत के नाते किए गए कामों की चर्चा है. उन्होंने दिव्यांगों, गरीबों के हक में बहुत काम किया है. Shri Ravindra Kumar Mander का यूपीएससी सीएई के बाद चयन बतौर IAS हुआ. 

2015 में मसूरी में हुई ट्रेनिंग

जौनपुर के नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार 2013 में IAS पद के लिए चुने गए थे. उनकी ट्रेनिंग 2015 तक मसूरी में हुई. 2015-17 तक फिरोजबाद में जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे. 2017-2019 तक आगरा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर रहे. 2019-21 में उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल कमिश्नर, म्युनिसिपल कोर्पोरेशन, वृदावन-मथुरा में थे. इसके बाद से 2021 से रामपुर में DM & कलेक्टर के पद पर रहे. 

रामपुर जिले में बनाए 900 से अधिक तालाब

जौनपुर के नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार ने रामपुर में अपने कार्यकाल के दौरान 900 से अधिक तालाब बनवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. जनता की पानी से जुड़ी परेशानियों को दूर करने वाले उन्होंने बचपन में अपनी ज़िंदगी में भी इस परेशानी को झेला. उन्होंने तालाब बनवाने का काम 'अमृत सरोवर योजना' के तहत किया. इसके साथ की नदियों के डैम भी बनवाए. जल संरक्षण की मुहिम के तहत काम कर चुके रविंद्र ने 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया. अपनी नेक-दिली की वजह से वह चर्चा में रहते हैं.

61 दिव्यांग बच्चों की कराई गई सर्जरी 

जौनपुर के नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार ने Rampur में बतौर जिलाधिकारी मिशन समर्थ चलाया जिसके तहत 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कराई गई. उन्होंने घाटमपुर स्कूल के एक स्टूडेंट के लिए वो किया जिसने उसे नई ज़िंदगी दी. वसीम को तो अमेरिका से मंगवाकर से हाथ लगवाए हैं, इनकी कीमत छह लाख है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बे-घरों को घर दिलाने और बनवाने में बहुतों की मदद की. उन्होंने शाहबाद के यूसुफपुर गांव के राम रहीस की मदद की.

2013 में मिला Prime Minister’s Awards

2013 के इस IAS ऑफिसर को अपने इन्हीं सब नेक extraordinary व innovative कामों के लिए Prime Minister’s Awards for Excellence in Public Administration भी मिल चुका है.

IAS अनुज झा को बनाया गया ACEO राज्य निर्वाचन आयोग

IAS अनुज झा को ACEO राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया.











*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2024-25 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें