जौनपुर: एसडीएम नेहा मिश्रा ने किया कंबल वितरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने ग्राम पंचायत रामपुर सोइरी में प्राथमिक विद्यालय पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुल 500 कम्बल का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुल 8 ग्राम क्रमशः ग्राम सभा रामपुर सोइरी, ग्राम सभा लहंगपुर, ग्राम सभा असबरनपुर, ग्राम सभा काकोरी, ग्राम सभा भवनाथपुर, ग्राम सभा खालिसपुर कला, ग्राम सभा मकरा, ग्राम सभा चितईपुर ( कुल 8 ग्राम) के मुसहर जाति, नट जाति, नोना जाति, राजभर जाति, विधवा, विकलांग श्रेणी के लाभार्थियों को कम्बल का वितरण किया गया।
![]() |
Advt. |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent