जौनपुर: खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में दिलाया 5 पदक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में दिलाया 5 पदक  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नगर के इन्दिरागांधी स्पोर्टस स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता

केराकत जौनपुर।  इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्किस्टेडि में हुई जिला स्तरीय एथलीट खेल कूद प्रतियोगिता में सभी खिलाडि़यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस खेल प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदशर््ान करते हुए नया कीर्तिमान हासिल किया। कहते हैं कि पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। कई वर्षों की लगातार उपलब्धियों से कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, डेहरी गांव की त्रिमूर्ति बालिका खिलाडि़यों ने। वहीं केडी स्पोर्ट्स कराटे के खिलाडि़यों ने कोच सोनू यादव के नेतृत्व में कुल 5 मेडल प्राप्त किए। सब जूनियर बालिका वर्ग में आयुषी यादव 800 मीटर प्रथम व नैंसी यादव द्वितीय स्थान, 100 मीटर में नैंसी यादव द्वितीय व अंशिका यादव ने तृतीय स्थान व जूनियर वर्ग 200 मीटर में आयुषी यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। खिलाडि़यों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु देव स्वरूप केडी स्पोर्ट्स कराटे के कोच सोनू यादव, सहयोगी खिलाडि़यों, डेहरी ग्राम प्रधान पति फरहान अहमद, छितौना ग्राम प्रधान पति सुभाष यादव (फौजी), समस्त क्षेत्र वासियों को दिया। 

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें