जौनपुर: बाईपास निर्माण शुरू न होने पर 4 फरवरी को फिर रोकेंगे रेल: अन्ना | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बाईपास निर्माण शुरू न होने पर 4 फरवरी को फिर रोकेंगे रेल: अन्ना  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रेल रोको आंदोलन विफल करने के लिए मुस्तैद रहे पुलिसकर्मी 

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। नगर में जाम की समस्या से लोग कितने परेशान है यह वही जान सकता है जो मुंगराबादशाहपुर के जाम में फंसा हो या फिर मुंगराबादशाहपुर के लोग  लेकिन यहाँ के जनप्रतिधियो द्वारा बाईपास निर्माण की अनदेखी की जा रही थी इसी को लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार बादशाहपुर स्टेशन परिसर में दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ गुरु वार को सुबह नौ बजे से धरना प्रदशर््ान शुरू कर दिया। जैसे ही धरना प्रदशर््ान शुरू हुआ पहले से तैनात सैकड़ो पुलिस कर्मियो ने लोगो को भगाना शुरू कर दिया। इसके बाद जज सिंह अन्ना को स्टेशन प्लेटफार्म से बाहर बुलाकर अधिकारी बातचीत करने लगे उधर पुलिसकर्मी धरने में शामिल होने आने वाले लोगो को भगाते रहे। समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया व सीओ अतर सिंह से कहा कि क्षेत्रीय जनता रेलवे फाटक पर लग रहे घंटो जाम से परेशान है कितने मरीज इसी जाम में फंसकर दम तोड़ दिए लेकिन सरकार में बैठे नुमाइंदों को इसकी तनिक भी परवाह नही है। राजनीतिक दलों के नेता और जनप्रतिनिधि लोगों को आ·ाासन की घुट्टी दशकों से पिलाते चले आ रहे हैं। यहां के लोगो की मांग है कि कोदहू-इटहरा बाईपास का निर्माण कराया जाय साथ ही साथ गोरैयाडीह में रेलवे ओवरब्रिाज बनाया जाए जिससे यहां की जनता को राहत मिल सके। श्री अन्ना ने मंडल रेल प्रबन्धक को सम्बोधित दो सूत्रीय माँगपत्र से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को सौंप। इस मौके पर  बसन्त लाल जैसवार, गुलाब शंकर गुप्ता, यज्ञ नारायण गुप्ता, दिनेश कुमार जैसवार, कौशल कुमार नितेश शर्मा, राजीव सीह राणा सुभाष प्रजापति डॉ.विकास पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन




*Happy New Year 2024 : आप सभी जनपद वासियों को डॉ. अभय प्रताप सिंह  एवं  डॉ. सुष्मिता सिंह की तरफ से  नव वर्ष  की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें