जौनपुर: 15 जनवरी तक बढ़ाई गई हज आवेदन की तिथि:सरवर सिद्दीक़ी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हज कमेटी के सदस्य ने फैसिलेटर सेंटर का किया निरीक्षण
जौनपुर। नगर के सिपाह मोहल्ला स्थित मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात में हज फैसिलेटर सेंटर (ई सुविधा केंद्र) का हज कमेटी के सदस्य ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। हज कमेटी के सदस्य और जि़ले के प्रभारी सरवर सिद्दीकी मदरसा पहुंचे जहां मदरसा के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने माल्यापर्ण करके उनका स्वागत किया। जिसके बाद सरवर सिद्दीक़ी ने मदरसा प्रांगण में पौधारोपण किया। सरवर सिद्दीक़ी ने बताया कि आगामी हज यात्रा 2024 के लिए आवेदन पत्र मांगे जा रहे है प्रदेश को कुल 30 हजार सीटें मिली हैं,और आवेदन की तिथि पहले 30 दिसंबर तक थी जिसे अब बढ़ा कर 15 जनवरी तक कर दिया गया है,अभी तक पूरे प्रदेश से 14560 लोगों ने ही हज यात्रा के लिए आवेदन किया है। आवेदन में हो रही देरी को देखते हुए ही शासन ने आवेदन करने की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया है,सरवर सिद्दीक़ी ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि पवित्र हज यात्रा 2024 के दौरान यात्रियों को बेहतर सहूलत दी जा सके। इस अवसर पर डॉ0 अबु अकरम क़ासमी,राशिद कमाल,मोहम्मद जाफ़र,मोहम्मद एजाज़,मोहम्मद जावेद,डॉ अतिया क़ुदसी,मसिहुज़्ज़मां खान समेत आदि उपस्थित रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |