वाराणसी: कोहरे की मार से धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कोहरे का प्रकोप तेज होते ही ट्रेनों की लेटलतीफी भी बढ़ रही है। दृश्यता कम होने से गाड़ियों की गति धीमी हो गई है। लम्बी दूरी की ट्रेनें तय समय से घंटों लेट चल रही हैं। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रविवार को अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 18 घंटे, हावड़ा-देहरादून कुम्भ एक्सप्रेस 16 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 14 घंटे, मालतीपाटपुर-गोमतीनगर स्पेशल 13.30 घंटे, एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 9 घंटे, धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस 8.30 घंटे, हुबली-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस 6.20 घंटे, अहमदाबाद-गोरखपुर 4.45 घंटे, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 4.20 घंटे, सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस व डाउन दून एक्सप्रेस 3 घंटे, एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस 2.40 घंटे, शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी 2.30 घंटे, पटना-कोटा एक्सप्रेस 2.20 घंटे व हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चलीं। उधर, बनारस स्टेशन पर एलटीटी से आने वाली कामायनी एक्सप्रेस भी लगभग 2 घंटे लेट थी।