भारत का सीरीज पर 4-1 से कब्जा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत
बेंगलुरु। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है। उसने सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार (तीन दिसंबर) को छह रन से जीत हासिल की। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन मैक्डरमोट ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 28 रन पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने तीन और अर्शदीप-रवि बिश्नोई ने दो विकेट झटके। भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 161 रन का लक्ष्य रखा और ऑस्ट्रेलिया को 154/8 पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 3 रन खर्च किए और कप्तान मैथ्यू वेड (22) को आउट किया। कंगारू टीम की ओर से बेन मैक्डरमोट (36 गेंदों में 54, पांच सिक्स) सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 28, टिव डेविड ने 17 और मैथ्यू शॉर्ट ने 16 रन का योगदान दिया। भारत के लिए मुकेश कुमार ने तीन, अर्शदीप और रवि बिश्नोई ने दो-दो शिकार किए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।
अक्षर को लगा 'झटका' तो ऑस्ट्रेलिया की लगा दी लंका
भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को गुरुवार 30 नवंबर को उस समय बड़ा झटका लगा होगा, जब उन्होंने अपना नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में नहीं पाया होगा। इसके बाद खेले दो मैचों में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे लगता है कि अक्षर पटेल को नहीं चुनकर चयनकर्ताओं ने गलती कर दी है। अक्षर पटेल ने एक तरह से ऑस्ट्रेलिया की लंका लगाने का काम किया है।दरअसल, 30 नवंबर को अक्षर पटेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। इसके पीछे का कारण ये रहा होगा कि वहां स्पिनर्स को उतनी मदद नहीं मिलती और रविंद्र जडेजा की भी वापसी हो गई है। ऐसे में एक जैसे दो ऑलराउंडर चयनकर्ताओं को जरूरी नहीं लगे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी उस टीम में हैं तो फिर अक्षर पटेल को बाहर बैठना होगा। ऐसे में अक्षर पटेल के पास टी20 क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का आखिरी मौका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मैच थे। उन्होंने रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मैच में बॉल से दमदार प्रदर्शन किया। बल्ले से वे कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन गेंदबाज के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम के 3 बल्लेबाज को उन्होंने पवेलियन भेजा और 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए। इसके लिए वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।