वाराणसी: कबाड़ से तैयार किया घर सजाने का सामान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने मंगलवार को कबाड़ को घर सजाने वाली सजावटी और उपयोगी वस्तुओं में बदल दिया। गृह विज्ञान विभाग की तरफ से पर्यावरण संरक्षण एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।
प्रदर्शनी में छात्राओं ने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं और बेकार वस्तुओं से हस्तनिर्मित सजावटी और उपयोगी समान बनाए। इसमें नारियल की खोल के गमले, पेन स्टैंड, सजावटी नमूने, हैंगिंग फ्लावर बास्केट, विंड चाइम आदि थे। प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेकार वस्तुओं से सजावटी सामान तैयार कर रोजगार के नए अवसर बनाए जा सकते हैं। छात्राओं ने बताया कि उपयोग में आने के बाद यह वस्तुएं पूर्ण रूप से बायोडिग्रेडेबल हैं। कार्यक्रम संयोजन प्रो. कल्पना अग्रवाल ने किया। इस दौरान प्रो. आम्रपाली त्रिवेदी, प्रो. रीता शाह, डॉ. ऋचा मिश्रा, छाया पांडेय की खास मौजूदगी रही।