संसद की सुरक्षा को लेकर हंगामा, विपक्षी दलों के 31 सांसद निलंबित | #NayaSaveraNetwork
नयी दिल्ली. संसद भवन में घुसपैठ के बाद लोकसभा की कार्यवाही में सत्ता पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक चल रही है. संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर आज लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला. भ्रम फैलाने वाले सांसदों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. लोकसभा में कुल 31 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है. ये युवक लोकसभा में उन बेंचों पर कूद पड़े जहां सांसद बैठे थे और धुएं के पाइप तोड़ दिए. इस घटना के बाद सदन में सत्ता पक्ष विपक्ष में हंगामा मच गया है और संसद की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. आज भी इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ने इन हंगामा करने वाले सांसदों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 सांसदों को निलंबित कर दिया है. निलंबित सांसदों में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, टीआर बालू, दयानिधि मारन शामिल हैं.
निलंबित सांसदों में अधीर रंजन चौधरी, अपूर्व पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, डॉ. टी सुमति, के नवस्कनी, के वीरास्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, आशिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार शामिल हैं. एंटनी कुमार का नाम शामिल है. इनमें से कई सांसदों को पूरे सत्र के अंत तक निलंबित कर दिया गया है. उधर, इससे पहले भी संसद की कार्यवाही बाधित करने पर विपक्ष के 15 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था.
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |