नया सवेरा नेटवर्क
सहारनपुर। जिले के नागल इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक ऑटो और पिकअप वैन की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना नागल-टपरी मार्ग पर हुई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ऑटो चालक नीटू (32) और मोहित (22) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ