नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना में सुरक्षा चूक के लिए आठ सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बुधवार को एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन के बाद की गई जब मनोरंजन डी और सागर शर्मा नाम के दो घुसपैठिये दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए और पीली गैस के डिब्बे खोल दिए। बाद में उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नीलम आजाद और अमोल शिंदे नाम की दो अन्य शख्सियतों को भी संसद के बाहर रखा गया, जहां उन्होंने इसी तरह के धुएं के डिब्बे खोले। सभी चार लोगों पर आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ