File Pic |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर के न्यू कालोनी मोहाल गाजी (लाल दरवाजा) निवासी डा. इरफान अहमद खान को कंप्यूटर साइंस में शोध के लिए डाक्टरेट की उपाधि मिली है। यह उपाधि रामकृष्ण धर्मार्थ फाउंडेशन विश्वविद्यालय रांची (झारखंड) से मिली है। संप्रति किंग सऊद यूनिवर्सिटी रियाद (सउदी अरब) में सहायक परीक्षा नियंत्रक के पद पर कार्यरत डा. इरफान अहमद खान ने यह शोध प्रबंध तीन वर्षों में पूर्ण किया।
इसका विषय था-साफ्टवेयर विकास प्रक्रिया और छोटे पैमाने के व्यवसाय में साफ्टवेयर गुणवत्ता व परीक्षण पर प्रभाव का विश्लेषण। इस दौरान उन्होंने छोटे व्यवसाय के लिए गुणवत्तायुक्त सॉफ्टवेयर का एक नया मॉडल विकसित किया। यह भारतीय पेटेंट में शामिल हुआ है। उनके शोध के पांच पेपर व एक बुक चैप्टर इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुआ।
0 टिप्पणियाँ