बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी | #NayaSaveraNetwork
- पुलिस अलर्ट, बम स्क्वॉड तैनात, फील्ड पर DCM शिवकुमार
नई दिल्ली। बेंगलुरु से मिल रही एक बड़ी खबर के अनुसार यहां 15 स्कूलों के पास बम ब्लास्ट की धमकी भरा मेल मिला है। मामले पर मीडिया रिपोर्ट्स ते मुताबिक बेंगलुरु के अलग-अलग हिस्सों में कम से कम 15 स्कूलों के परिसरों में उस समय जबरदस्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रशासनिक कर्मचारियों को मेल मिला, जिसमें कहा गया था कि उनके संस्थान में विस्फोटक लगाए गए हैं और वह बम कभी भी ट्रिगर हो सकते हैं।
वहीं धमकी वाले ईमेल मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच घबराहट की स्थिति बन गई है जो सबूतों को उजागर करने के लिए इन सभी स्कूलों के परिसरों में तलाशी ले रहे हैं। फिलहाल कई इलाकों में बम स्क्वॉड की टीम तैनात कर दी गई है और स्कूलों में खोजबीन जारी है।
इधर डिप्टी CM शिवकुमार ने भी इस खबर की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एक स्कूल का दौरा किया। उन्होंने मामले पर कहा कि, “मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला। मैं तुरंत जांच करने के लिए यहां आया। अब तक यह एक धमकी भरा कॉल ही लग रहा है, लेकिन हमें इसे लेकर बहुत सतर्क रहना होगा।”
मामले पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जानकारी दी कि, “पुलिस जांच करेगी और मैंने उन्हें ऐसा करने का जरुरी निर्देश दिया है। तमाम सुरक्षा उपाय किए गए हैं और माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।”