उत्तरकाशी सुरंग से बचाए गए 8 श्रमिकों से सीएम योगी ने की मुलाकात | #NayaSaveraNetwork
लखनऊ। उत्तराखंड के उत्तकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को बाहर निकाल लिया गया था। प्राथमिक चिकित्सकीय देखरेख के बाद मजदूरों को उनके घरों में भेजा जा रहा है।उत्तरकाशी सुरंग हादसे में बचाए गए, उत्तर प्रदेश के 8 मजदूर भी शामिल हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाए गए यूपी के 8 मजदूरों से मुलाकात की।
बता दें कि, सभी मजदूरों को डालीबाग स्थित अतिथि गृह में ठहराया गया है। सभी मजदूरों से मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर बातचीत की और हालचाल जाना। मजदूरों ने अपने 17 दिनों की टनल के अंदर से बाहर आने तक की कहानी सुनाई। वहीं, सीएम योगी ने शॉल ओढ़ाकर सभी का स्वागत किया। मुलाकात करने के बाद इन्हें यूपी के अलग-अलग जिलों में स्थित इनके घरों में भेजने का प्रबंध किया गया।
![]() |
Advt. |