तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के मयूर गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर शौचालय की दीवार में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार में बैठी युवती समेत तीन लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।