फरीदाबाद में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हरियाणा। फरीदाबाद पुलिस ने एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ करते हुये इसका संचालन करने वाली एक महिला समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से सात महिलाओं को भी छुड़ाया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में कथित तौर पर संचालित किये जा रहे देह व्यापार रैकेट के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस ने ग्राहक बनकर रैकेट के एक सदस्य से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि छुड़ायी गई महिलाओं को आरोपियों द्वारा वेश्यावृत्ति के लिए लाया गया था और वे महाराष्ट्र, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की रहने वाली हैं।