मुंबई: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल के लिए संतोष आरएन सिंह को मिला निमंत्रण | #NayaSaveraNetwork

Santosh RN Singh gets invitation to participate in Mumbai Ram Mandir Pran Pratistha
संतोष आरएन सिंह 
नया सवेरा नेटवर्क

  • उत्तर भारतीय समाज का बढ़ाया सम्मान

मुंबई। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश के चुनिंदा लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, तथा चिकित्सा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य कर रहे, उत्तर भारतीय संघ के युवा अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है।वे मुंबई के पहले  ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। 

राम मंदिर निर्माण की घोषणा होते ही दूसरे दिन उनके पिता बाबू आर एन सिंह ने एक करोड रुपए की धन राशि दान देकर राम मंदिर निर्माण के प्रति अपनी आस्था और समर्पण का परिचय दिया था । अपने पिता बाबू आरएन सिंह के पदचिन्हों पर  चलते हुए संतोष सिंह उत्तर भारतीय संघ को तेजी के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। 

पिछले दिनों जब उन्होंने मीरा भायंदर में बहु प्रतीक्षित  उत्तर भारतीय संघ भवन बनाने का संकल्प लिया, तो हर किसी ने कहा कि उत्तर भारतीय संघ की कमान सही व्यक्ति के हाथ में है । अपनी निजी सुरक्षा रक्षक कंपनी में करीब 50 हजार लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ, अपने पिता की  पुण्य स्मृति में संतोष सिंह ने  गोरखपुर स्थित अपने पैतृक गांव भरौली में ’बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर’ का निर्माण कराया, जहां लोग एक रुपए में डायलिसिस कराने का लाभ उठा रहे हैं। 

गांव में ही उनकी मां के नाम पर राम सखी रामनिवास शिक्षण संकुल संचालित हो रहा है, जहां हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में एक युवा समाजसेवी को राम मंदिर पर प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए ट्रस्ट को धन्यवाद दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर संतोष सिंह ने कहा कि मेरे पिता द्वारा किए गए नेक और अच्छे कार्यों के चलते मुझे यह स्वर्णिम अवसर मिला है। यह मेरे पूर्वजों के संचित पुण्यों का फल है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें