राजस्थान: 20 टन प्याज की चोरी का आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
झालावाड़। राजस्थान में झालावाड जिले में बकानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 20 टन प्याज से भरे कट्टों की चोरी के मामले में आरोपी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अनीस मेव (28) निवासी थाना पिनगवां जिला नुहू मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलवर से जलगांव के लिए अपने फर्जी नंबर प्लेट लगे ट्रक में प्याज के कट्टे लोड कर निकला था। रास्ते में प्याज की चोरी मेवात इलाके में ले गया और पूरे ट्रक का हुलिया चेंज करा लिया।