बिहार: वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छपरा। सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को अनियंत्रित वाहन ने दादा के साथ बाजार जा रही पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी सुजीत कुमार साह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (05) अपने दादा रघुनाथ साह के साथ बाजार जा रही थी। इसी दौरान किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना में रघुनाथ साह घायल हो गए, जिनकी चिकित्सा की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।