प्रयागराज: दुकानदार के घर चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। खुल्दाबाद पुलिस ने लूकरगंज में दुकानदार के घर का ताला तोड़कर चोरी का एक सप्ताह के भीतर खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस चोरों तक पहुंची। पुलिस ने बुधवार रात खुशरोबाग के पास से गिरोह के सरगना समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो गले की चेन, दो लॉकेट, दो अंगूठी, एक जोड़ी कान का झुमका और 3,410 रुपये नकद बरामद हुए।
लूकरगंज निवासी आलोक केसरवानी ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी मायके चली गई थीं। आलोक दुकान पर थे। रात में वह जब घर पर लौटे तो घर का ताला टूटा था। चोर नकदी और जेवर समेत लाखों का सामान उठा ले गए थे। खुल्दाबाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की शिनाख्त की। बुधवार देररात पुलिस ने खुशरोबाग के पास खाली मैदान से मोहम्मद फतेहखान उर्फ राशीद खान निवासी खेसवां थाना दोमाना जनपद कटिहार (बिहार), मोनू उर्फ इरफान निवासी सब्जी मंडी खुल्दाबाद और अतुल उर्फ मोहम्मद हामीद निवासी मोहल्ला चकिया थाना धूमनगंज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि फतेहखान गैंग का सरगना है। वह यहां झुग्गी-झोपड़ी में कसारी मसारी में रहता है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं।