भायंदर: नगरसेवक मदन सिंह के प्रयासों से कामगारों को मिली सुविधा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह के प्रयासों के चलते नवघर रोड के आराधना सोसायटी में काफी सालों से बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय की रिपेयरिंग करके उसे फिर से चालू किया गया। शौचालय के बंद होने से उस परिसर में स्थित कारखानों में काम करने वाले कामगारों को बड़ी परेशानी हो रही थी। कामगारों की समस्या से अवगत होने के बाद मदन सिंह ने सोसाइटी व शौचालय चालक से प्रयास करके उसे चालू करवाया। सार्वजनिक शौचालय के पुनः चालू होने से कामगारों ने राहत की सांस ली है। इस अवसर पर भाजपा नेता जटाशंकर पांडे, रामसहाय पाठक, निकेत काले, संतोष बसवंत समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Bhayandar
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent