प्रयागराज: रेलवे ने कई ट्रेनों को किया निरस्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मौसम बदलता जा रहा है, ऐसे में रेलवे भी सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरे के मद्देनजर ट्रेनों का निरस्तीकरण कर रहा है। पहले भी कई ट्रेनों को निरस्त करने की सूची जारी की जा चुकी है। अब ट्रेन नंबर 4005 सीतामढ़ी-आनंद विहार तीन दिसंबर से दो मार्च, 04056 आनंद विहार -बलिया छह दिसंबर से 28 फरवरी, 04055 बलिया-आनंद विहार- सात दिसंबर से 29 फरवरी, 12873 हटिया-आनंद विहार- चार दिसंबर से 29 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा भोपाल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा घाट खंड में तीसरी लाइन के कार्य और बुदनी, मिडघाट, चोका और बरखेड़ा स्टेशनों पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेन नंबर 01885 बीना-दामोह नौ दिसंबर को और 01886 दामोह- बीना दस दिसंबर को निरस्त रहेगी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |