प्रयागराज: बीमा योजनाओं पर जोर देगा डाक विभाग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। बचत योजनाओं के साथ ही अब डाक विभाग बीमा योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर खास जोर देगा। शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधान डाकघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाक निदेशक गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि बीमा सभी के लिए जरूरी है। डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक इसके लिए प्रचार-प्रसार के साथ ही लोगों को बीमित करने का कार्य संयुक्त रूप से करेंगे। इसके लिए डाककर्मियों की डयूटी लगाई जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र के डाकसेवकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर बैंक के मुख्य महाप्रबंधक गुरुशरण राय बंसल ने मृतक संविदा डाककर्मी के परिजनों को बीमा क्लेम के तहत दस लाख रुपये का चेक सौंपा। बैंक के प्रयागराज रीजन के हेड विकास कुमार, चंदन अस्थाना, शाखा प्रबंधक विनय सेठ, पीआरओ राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |