लखनऊ के विवेक को नृत्य श्री सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। संगीत मिलन की ओर से आयोजित शास्त्रीय संगीत की तीन दिवसीय प्रतियोगिता क्लासिकल वायस ऑफ इंडिया की विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं की प्रस्तुतियां के साथ उनका सम्मान किया गया। वाराणसी की वी. श्रीदेवी शरवानी क्लासिकल वायस ऑफ इंडिया गायन, कोलकाता के समीरण हलधर को वाद्यश्री, छिंदवाड़ा के प्रियम सोनी को तबला नवाज और लखनऊ के विवेक वर्मा को नृत्यश्री के खिताब से नवाजा गया। रामकृष्ण मठ के स्वामी मुक्तिनाथानंद बतौर मुख्य अतिथि और प्रमख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम व डॉ. सौभाग्यवर्धन ने विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। पुणे की अंजलि एवं नंदिनी गायकवाड़, वाराणसी की डालिया और आद्या मुखर्जी ने शास्त्रीय गायन, कोलकाता के अबीर मुखर्जी ने तबला एवं पुणे के मनोज सोलंकी ने पखावज, लखनऊ की प्रीती तिवारी और अनामिका सिंघा ने प्रस्तुति दी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |