लखनऊ: व्यापारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। विजय दिवस पर सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के प्रदेश संरक्षक मेजर आशीष चतुर्वेदी और प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल व प्रदेश अध्यक्ष महिला ज्योति सिंह अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि विजय दिवस हर भारतीय को मनाना चाहिए।
शहीद स्मारक पर आज के दिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यक्रम न होना चिंता का विषय है। श्रद्धांजलि देने वालों में संगठन के प्रदेश मंत्री नूरैन आलम, गणेशगंज के कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, शारदा नगर के अध्यक्ष नुरुल हुदा, बंगला बाजार अध्यक्ष नीलम रावत, शारदा नगर से दीपक मिश्रा, रवि वर्मा, आलमबाग व आशियाना से मो. जमाल और विनय, टूड़ियागंज से फैसल व शाकरीन कुरैशी, हुसैनाबाद के प्रभारी जमील किराना व मो तारिक, सआदतगंज से इब्ने हसन, इमरान हुसैन उर्फ शानू, नगर कमेटी के हस्सान आदि रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |