नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। नवोदय साहित्यिक एंव सांस्कृतिक संस्था की ओर से निराला सभागार में कवि अष्ठाना महेश प्रकाश बरेलवी के दोहा-गजल संग्रह मेरी पहचान का विमोचन किया गया। आचार्य ओम नीरव, डॉ. संजय मिश्र शौक, डॉ. सर्वेश सिंह, विश्वम्भर शुक्ल, डॉ. अमिता दुबे, अभय सिंह अभय, अविनाश चंद्र मिश्र, सरवर लखनवी, अतीक कासगंजवी ने विमोचन किया। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक ने काव्य पाठ किया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ