लखनऊ: दीक्षा समारोह में पूर्व और वर्तमान छात्रों ने दिल जीता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह के अन्तर्गत शनिवार को पूर्व छात्रों ने मोहक प्रस्तुतियां दी। कलामण्डपम प्रेक्षागृह में हुए कार्यक्रम में कथक नृत्य की प्रस्तुति छात्र छात्राओं ने दी। कार्यक्रम का आगाज विष्णु वंदना से हुआ। जय जगदीश हरे भजन पर डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय के निर्देशन में कथक नृत्य हुआ। इसके बाद पद्मभूषण पण्डित स्व. बिरजू महाराज की राग दरबारी के तहत तराना पेश किया गया।
कार्यक्रम में तनुश्री, अरिदंम सिंह और शैलेन्द्र सिंह आदि कलाकारों ने अपनी नृत्य की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में पूर्व छात्र सम्मेलन में अरुणेश पाण्डेय ने स्वतंत्र तबला वादन पेश किया। उन्होंने तीनताल, पेशकार और कायदा आदि प्रस्तुति किया। इसके बाद आस्था गोस्वामी ने गायन और फिर अमृत ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी।