जौनपुर: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना हमारे लिए सौभाग्य:ज्ञानप्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जनपद से सिर्फ भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानप्रकाश सिंह को मिला है आमंत्रण पत्र
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में आरएसएस के छह प्रांत हैं। निधि समर्पण के लिहाज से काशी प्रंात प्रथम स्थान पर है। राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्रांण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए जो आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है उसमें जनपद से सिर्फ भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानप्रकाश सिंह का नाम शामिल है। ट्रस्ट द्वारा जो मानक बनाया गया है उसमें पच्चीस लाख रूपये से ज्यादा राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि देने वाले व्यक्ति को ही यह आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। जनपद के एक मात्र भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने 1.25 करोड़ रूपये का चेक सहयोग राशि के रूप में राम मंदिर के निर्माण के लिए दिया था। अभी हाल में उन्होंने अयोध्या में जाकर माता सीता की रसोइया के लिए भी ग्यारह लाख रूपये का चेक दिया था। इस संबंध में जब उनसे बात की गई कि अयोध्या में इस भव्य कार्यक्रम में आपको आमंत्रण पत्र मिलने में आपका नाम शामिल है तो आपको कैसा लग रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जीवन का सबसे ऐतिहासिक क्षण होगा जब रामलला के प्रांण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में शामिल हूंगा। उन्होंने कहा कि 20, 21 और 22 जनवरी को मैं अयोध्या में रहूंगा और हमारे लिए यह सौभाग्य है कि इस तरह के कार्यक्रम में मुझे शामिल होने का अवसर मिल रहा है। बताते चलें कि वह हर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों एवं गरीबों और बेसहारों का मदद करने क लिए बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। चाहे किसी गरीब की बेटी की शादी हो या कोई गरीब इलाज के लिए उनके दरवाजे पर सहयोग मांगने के लिए जाता है तो उनका प्रयास रहता है कि कोई हमारे दरवाजे से खाली हाथ न जाये। उनका यह भी मानना है कि वह हमेशा कार्य करने में विश्वास करते हैं और जो आश्वासन देते हैं उसपर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करते हैं।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |