जौनपुर: महज एक सप्ताह में मिला मरीज को दर्द से छुटकारा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पूर्वांचल हॉस्पिटल में डॉ.राघवेंद्र प्रताप ने किया इलाज
जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित पूर्वांचल हॉस्पिटल में दूर दराज से आने वाले मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से हो रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बख्शा विकास खंड के फतेहगंज निवासी धर्मेंद्र सिंह के जोड़ों एवं शरीर में लगभग दो महीने इतना अधिक दर्द हो रहा था कि असहनीय हो गया था। दर्द को कम करने के लिए कई डॉक्टरों के यहां इलाज कराया लेकिन राहत नहीं मिली। डॉक्टरों ने पेनकिलर के सहारे दर्द को कम करने का प्रयास किया लेकिन वह भी बेअसर रहा। पूर्वांचल हॉस्पिटल के संचालक आर्थोपेडिक सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.राघवेंद्र प्रताप सिंह के इलाज से मरीज को काफी राहत मिली। यहां तक कि मरीज का हाथ भी नहीं उठ पा रहा था लेकिन महज एक सप्ताह की दवा से मरीज को काफी राहत मिली और काफी हद तक उसका हाथ भी उठने लगा और वह डॉक्टर से मिलकर काफी राहत मिलने की जब बात कही तो डॉक्टर को भी खुशी हुई। ऐसे ही स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ तथा सर्जन डॉ.पल्लवी सिंह भी महिलाओं का बड़े ही अच्छे ढंग से इलाज कर रही हैं। सबसे खास बात यह है कि दोनों डॉक्टर मृदुभाषी है और मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज करने में मशगूल दिख रहे हैं।
![]() |
Advt. |