जौनपुर: हमारे राष्ट्र की धुरी हैं महिलायें: डॉ.नीरजा | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

परिवार को पूर्ण बनाती हैं महिलायें:संध्या

मातृशक्ति संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर। मातृशक्ति आयोजन समिति जौनपुर विभाग काशी प्रान्त द्वारा आयोजित मातृशक्ति संगम कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम शहर स्थित राजमहल के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इसके पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं मां शीतला जी का चित्र देकर किया गया। जागृत महिलाओं के इस महासम्मेलन में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जैसे जल संरक्षण हेतु जल भरो कार्यक्रम, शिव तांडव 12 वर्षीय छात्रा गौरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नीरजा माधव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे राष्ट्र की धुरी महिलायें हैं।

*जौनपुर: हमारे राष्ट्र की धुरी हैं महिलायें: डॉ.नीरजा  | #NayaSaveraNetwork* https://www.nayasabera.com/2023/12/nayasaveranetwork_228.html --- *जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770* विज्ञापन

यदि ये शिक्षित होंगी तो परिवार, समाज, देश व राष्ट्र की स्थिति बहुत बेहतर होगी। उन्होंने महिलाओं के सौंदर्य के मानक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को पीछे रखा जाता था परन्तु आज महिलायें हर स्तर पर अग्रणी भूमिका में हैं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता गुजरात से आयीं हुर्इं अखिल भारतीय सेवा प्रमुख संध्या जी ने कहा कि मानव से मानवत्व व ई·ार से ई·ारत्व में रहने वाली माताएं भगिनी हैं। घर में जब तक नारी चाहे बहन, बेटी, मां के रूप में नहीं होती हैं तब तक समाज को समझना मुश्किल होता है। महिलायें ही परिवार को पूर्ण बनाती हैं। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा ने अपने उदबोधन में इस मातृशक्ति संगम कार्यक्रम की सराहना किया। विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लगभग 5 हजार महिलाओं की उपस्थिति में इस मातृशक्ति संगम कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गणेश वन्दना, राधा-कृष्ण नृत्य, एकल गीत तथा विभिन्न राज्यों के नृत्य आयोजित हुए। कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक रमेश , जिला संघ चालक डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, विभाग संघ चालक सच्चिदानन्द राय, प्रान्त प्रचारक प्रमुख रामचन्द्र, सह प्रान्त कार्यवाहिका रजनी, मातृशक्ति संगम की प्रान्त संयोजिका आनन्द प्रभा, सह संयोजिका मंजू द्विवेदी, विभाग प्रचारक अजीत, सह जिला संघ चालक प्रेमचन्द, जिला प्रचारक जौनपुर रजत, मछलीशहर प्रचारक प्रभात, सैदपुर प्रचारक गौरव, संयोजिका नीतू सिंह, वन्दना सरकार, अंजली त्रिपाठी, अंजू सिंह, रागिनी सिंह, मिथिलेश, नागेन्द्र आदि उपस्थित रहे। संचालन जान्हवी श्रीवास्तव ने किया। आभार शीला सिंह व माधुरी गुप्ता ने व्यक्त किया।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2024-25 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें