जौनपुर: कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी:डॉ.अब्दुल कादिर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जनपदीय स्काउट गाइड रैली में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज रहा प्रथम
जौनपुर। जनपदीय स्काउट गाइड रैली में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज ने स्काउट, गाइड एवं बैंड प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर बुधवार को विद्यालय के प्रबंधक डॉ.अब्दुल कादिर खान ने सम्मान समारोह में स्काउट गाइड को सम्मानित करते हुए संबोधित किया कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। सफल होने के लिए परिश्रम के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है। साथ-साथ विगत कई वर्षों से जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्काउट गाइड अध्यापक धर्मेंद्र यादव एवं सह स्काउट अध्यापक मोहम्मद जैस अहमद तथा सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सभी अपने जीवन में इसी तरह कठिन परिश्रम निरंतर करते रहें तथा स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्काउट गाइड अनेकता में एकता, स्वछता ,विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से कार्य करना, टीमवर्क एवं करके सीखने की क्षमता का विकाश हेतु सदैव प्रेरित करता है। अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको अपने पड़ोसियों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए नि:स्वार्थ भाव से हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर मोहम्मद आजम,रु श्दी, मोहम्मद आमिर खान,सुशील सिंह,सैयद सलाउद्दीन, अनवर अल्वी, तंजीलुर्रहमान, सलमान,मो अहमद, सूफियान, अनुज शर्मा,प्रदीप,महताब,जैद,सईद आदि उपस्थित रहे। संचालन शहजाद आलम ने किया।