जौनपुर: उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने सीएचसी केराकत का किया औचक निरिक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालयों में व्याप्त गंदगी देख अपनी नाराजगी का इजहार किया। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने चिकित्साअधीक्षक डा0 एके कन्नौजिया से प्रत्येक दशा में शौचालय व अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी ने महिला वार्ड व जनरल वार्ड की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मरीजों व तीमारदारों से भी अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओ के बारे में पूछताछ किया। नवजात शिशुओं को भी देखा।आयुष्मान कार्ड की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, इमरजेंसी चिकित्सकीय कक्ष, पेयजल की स्थिति की भी जानकारी लिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कन्नौजिया ने उपजिलाधिकारी को बताया कि अस्पताल में काफी दिनों से सफाई कर्मी की तैनाती नहीं हुई है। जिसपर उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्राइवेट सफाई कर्मी को लगाकर शौचालय व अस्पताल की साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करायें।