जौनपुर: पीजी कॉलेज गाजीपुर की टीम का रहा दबदबा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दूसरे स्थान पर रहा टीडीपीजी कॉलेज
अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की अंर्तमहाविद्यालयी एथिलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक टीडीपीजी कॉलेज रहा। प्रतियोगिता 17 से 20 दिसंबर तक चली। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसबीआई के उप महाप्रबंधक वाराणसी मण्डल के धीरज कुमार ने किया। बीस किलोमीटर पद बाधा वर्ग में विकास पाल, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज प्रथम, अर्जुन गौंड़ भुड़कुड़ा गाजीपुर द्वितीय रहे। हॉफ मैराथन में हरेंद्र चौहान सबरी कॉलेज गाजीपुर प्रथम, उमेश यादव पीजी कॉलेज गाजीपुर द्वितीय, सतीश कुमार वर्मा नागरिक पीजी कॉलेज गाजीपुर तीसरे स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ में मोहम्मद इरर्फान पीजी कॉलेज प्रथम, मोहम्मद अकरम मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज द्वितीय, जय प्रकाश सरोज टीडीपीजी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे। चार गुणे चार सौ मीटर रिले में पीजी कॉलेज गाजीपुर प्रथम, टीडीपीजी कॉलेज द्वितीय, राजा हरपाल सिंह डिग्री कॉलेज सिंगरामऊ तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में बीस किलोमीटर बाधा वर्ग में आंचल गुप्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज सैदपुर गाजीपुर पहले स्थान पर, हॉफ मैराथन में प्रियंका कुमारी प्रथम, अर्चना दूसरे स्थान पर रहीं। सौ मीटर दौड़ में सुमन टीडीपीजी कॉलेज पहले स्थान पर रहीं। रतना देवी सत्यदेव डिग्री कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा आशा टीडीपीजी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहीं। चार गुणे चार सौ मीटर रिले में पंडित दीनदयाल राज महाविद्यालय गाजीपुर पहले स्थान पर, पीजी कॉलेज गाजीपुर दूसरे स्थान पर तथा राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ तीसरे पर रहा। ओवरऑल चैंपियन पुरूष वर्ग में स्नातक महाविद्यालय गाजीपुर पहले स्थान पर, टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर दूसरे पर, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया गाजीपुर तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर पहले स्थान पर, पंडित दीन दयाल राज महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर दूसरे स्थान पर, राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर लवजीत सिंह, अशोक कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, चंद्रभान सिंह, बृजेश कुमार यादव, विनोद कुमार जायसवाल, आयोजन सचिव प्रो.शेखर सिंह व जितेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे।