जौनपुर: पीयू के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फामेंसी के छात्र ने गुरूवार को चरक हास्टल में अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। छात्र के मौत की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छात्र ने मौत को गले क्यो लगाया है यह अभी तक अस्पष्ट नही हो पाया है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद का रहने वाला विवेक कुमार 19 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार विश्वविद्यालय में फार्मेसी के द्वितीय समेस्टर का छात्र था। वह विश्वविद्यालय परिसर में स्थित चरक हास्टल में रहता था। गुरूवार की दोपहर उसने जहर खा लिया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।