जौनपुर: क्रांति प्रताप थे समाज के सच्चे सेवक:डॉ.प्रभात | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बक्शा जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हैदरपुर ग्राम निवासी एवं जय हिन्द इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता समाजसेवी स्वर्गीय क्रांति प्रताप सिंह की 11वी पुण्यतिथि शहीद जमीदार सिंह प्राथमिक विद्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैदरपुर रामलीला समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने समाज मे किये गए उनके कार्यो को याद कर कहा कि समाज ने उनके जैसा एक अनोखा हीरा खो दिया है जिसने जीवन भर अपना पूरा समय समाज के लिए ही समर्पित कर दिया। क्रांति प्रताप सिंह के पौत्र एवं दंत चिकित्सक डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने दादा को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने को ही अपना उद्देश्य बताया। श्रद्धांजलि सभा में कक्कू सिंह संतोष सिंह,पंकज सिंह, डॉ कर्मराज यादव, कुंदन सिंह, वीरेंद्र माली एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक और दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें