जौनपुर: क्रांति प्रताप थे समाज के सच्चे सेवक:डॉ.प्रभात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हैदरपुर ग्राम निवासी एवं जय हिन्द इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता समाजसेवी स्वर्गीय क्रांति प्रताप सिंह की 11वी पुण्यतिथि शहीद जमीदार सिंह प्राथमिक विद्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैदरपुर रामलीला समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने समाज मे किये गए उनके कार्यो को याद कर कहा कि समाज ने उनके जैसा एक अनोखा हीरा खो दिया है जिसने जीवन भर अपना पूरा समय समाज के लिए ही समर्पित कर दिया। क्रांति प्रताप सिंह के पौत्र एवं दंत चिकित्सक डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने दादा को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने को ही अपना उद्देश्य बताया। श्रद्धांजलि सभा में कक्कू सिंह संतोष सिंह,पंकज सिंह, डॉ कर्मराज यादव, कुंदन सिंह, वीरेंद्र माली एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक और दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।