जौनपुर: बम के साथ मवेशी तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस की पुलिस ने एक मवेशी तस्कर को बीस बम के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षकके कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष खुटहन अरविन्द कुमार सिंह नेतृत्व में एसआई सर्वजीत यादव द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण की सहायता से चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान एक व्यक्ति मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद मकबूल उर्फ बुल्ले निवासी पटैला थाना खुटहन को 20 देशी बम के साथ थाना क्षेत्र खुटहन ग्राम फिरोजपुर मोड़ से सुबह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरु द्ध थाना स्थानीय पर मुअसं 339/23 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 पंजीकृत किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये समक्ष न्यायालय भेज दिया गया।