जौनपुर: डॉयट में मनाया गया भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ.विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ''भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम'' के अन्तर्गत सोमवार को महान राष्ट्रवादी तमिल कवि सुब्रामण्यम भारती की जयन्ती का आयोजन किया गया। सचिव शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा ''भारतीय भाषा उत्सव'' तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में विद्यालयों में स्थानीय भाषाओं/मातृभाषा को सुदृढ एवं समृद्ध बनाये जाने के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा ''भाषाएं अनेक, भाव एक'' थीम पर आधारित भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मातृभाषा में हस्ताक्षर से किया गया, जिसके अन्तर्गत ''मेरी मातृभाषा में मेरे हस्ताक्षर कैम्पेन का आयोजन किया। सर्व प्रथम उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा द्वारा हिंदी में हस्ताक्षर किया गया तथा क्रम से वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ व सभी प्रवक्ता, ह्यूमाना के सदस्य तथा समस्त प्रशिक्षु द्वारा हिंदी में हस्ताक्षर किया गया तथा लोकगीत, कविता, नाटक, लघुफिल्म का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता, समस्त प्रवक्ता, ह्यूमाना के सदस्य, समस्त कर्मचारीगण तथा समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे। संचालन नीरजमणि तिवारी द्वारा किया गया।