जौनपुर: मारपीट में घायल युवक मुकदमा दर्ज करवाने के लिए लगा रहा गुहार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: मारपीट में घायल युवक मुकदमा दर्ज करवाने के लिए लगा रहा गुहार  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

गाजीपुर से बारात में आये युवक ने स्थानीय लोगों पर लगाया आरोप

जौनपुर। वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी अजय यादव पुत्र रमाशंकर यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोमवार को कहा कि जिले के गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस विगत चार दिनों से तहरीर देने के बावजूद मुझसे मारपीट करने वाले लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है और घटना को अंजाम देने वाले लोग सुलह समझौता के लिए दबाव बना रहे हैं। अजय यादव ने बताया कि 28 नवंबर को वे अपने रिश्तेदार गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के ककरही गांव से बारात में शामिल होने जौनपुर आये थे। रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे बारात से वापस लौट रहे थे कि  गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिझवार सागर से कुछ ही दूरी पर एक तिराहे पर दो लग्जरी कार रास्ते को अवरूद्ध कर खड़ी थी। जब रास्ते से हटाने को कहा गया तो राजबहादुर यादव, विजय बहादुर यादव, ओमप्रकाश यादव, बबलू यादव, पंकज यादव, शुभम यादव सहित अन्य लोगों ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडे व राड से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरे साथी अपनी जान बचाकर भाग गये। बाद में किसी तरह ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद मैने शिकायत थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को दी लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बजाय मामले में टाल मटोल करती नजर आई। अजय यादव ने बताया कि ये सभी लोग स्थानीय होने के चलते मुझपर लगातार दबाव डाल रहे हैं और मेरा बांया हाथ फैक्चर होने के साथ जबड़ा व कई दांत भी टूटे हैं ऐसे में मुझे मेरी जान का खतरा अभी भी बना हुआ है। अजय ने कहा कि वे पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा से मिलकर घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करेगें। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें