जौनपुर: धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़, पुलिस बेखबर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने को लेकर एक तरफ शासन के द्वारा अधिकाधिक पौधरोपण किए जाने को लेकर हर विभाग पर दबाव बनाए जा रहे हैं। समय समय पर इसकी समीक्षा और निगरानी भी करायी जा रही है। इसके ठीक उलट स्थानीय क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस की मिली भगत से नित्य दर्जनों हरे भरे पेड़ काटकर धाराशाई कर दिए जा रहे हैं। इस बिषय में पूछने पर दोनों विभागों के लोग अनिभज्ञता जाहरि कर रहे हैं। मामपुर गांव में शनिवार को आम का हरा भरा और भारी भरकम पेड़ लकड़ी के अवैध कारोबारियों द्वारा काट कर ढहा दिया गया। मौके पर पहुंचे पत्र प्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया तो अवैध कारोबारियों बहुत नागवार लगा। आवेश में आकर कहा कि हम पुलिस और वन विभाग को पैसा भरते हैं। तब हमें पेड़ काटने की अनुमति मिलती है। उसका बयान यह साबित करता है कि पेड़ों की कटान में पुलिस और वनविभाग के अधिकारी कहीं न कहीं शमिल जरूर है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने अनिभज्ञता जाहिर करते हुए कहा जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।