जौनपुर: उच्च प्राथमिक विद्यालय में छुट्टा पशुओं ने जमाया डेरा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महीनों से टूटे बाउंड्रीवॉल को बनवाने की सुध नहीं ले रहे प्रधान
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के पढ़ुआ (बेलवार) स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री बाल अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में गिर गया था जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान जयप्रकाश को कई बार दिया गया पर अभी तक ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक अंबरीश कुमार सिंह ने बताया महीनों पूर्व टूटे बाउंड्री वॉल की जानकारी कई बार प्रधान को दिये है। कहा कि सोमवार को खंड विकास अधिकारी को प्राथना पत्र देते हुऐ मांग किए हैं कि विद्यालय की गिरी हुई बाउंड्री अविलंब बनवाई जाये जिससे विद्यालय परिसर में घूमने वाले आवारा पशु, जंगली सूअर, कुत्ते जो बच्चों को हानि पहुंचा रहे उन पर अंकुश लगाया जा सके। कई बच्चे इन जानवरो से घायल हो चुके है जिनका उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान जय प्रकाश ने बताया हां यह सही बात है बॉऊडी बाल टूटी हुई है और हमने अधिकारियों से बात किया है कार्य योजना एवं एस्टीमेट बनवाने में समय लगता है जिसके कारण बाउंड्री बाल बनवाने में देरी हो रही है।
![]() |
Advt. |