जौनपुर: इंडिया गठबंधन में नहीं होंगे शामिल:आमिर रशादी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

खुटहन जौनपुर। ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगी। यदि तीसरा विकल्प कोई बना तो उसके साथ हो सकते हैं। परिस्थितियां बनी रही तो पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। वैसे सभी पार्टियां मुस्लिम वोट साधने में लगी हुई हैं। उक्त बातें उन्होंने बुधवार को पटैला गांव निवासी व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन के चाचा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। कहा कि देश में कानून से बढ़कर कुछ नहीं है। शासन में बैठा नेता हो या प्रशासनिक अधिकारी कोई भी कानून को हाथ में नहीं ले सकता। एक सवाल का जवाब देते हुए मौलाना ने कहा कि हमारी पार्टी बहुत कम समय में पूरे देश में पहचान बनाई है। जिस हिसाब से पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है दो पंचवर्षीय के बाद बगैर ओलमा के सहयोग से कोई सरकार नहीं बनेगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष यूथ नुरु ल हुदा, अनिल सिंह,मतिउद्दीन,हुजैका रसादी,अच्छन प्रधान,नोमान खां आदि मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें