जौनपुर: बाबा साहब डॉ.भीमराव की पुण्यतिथि पर लोगों ने किया याद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जिला प्रशासन,राजनीतिक दल व स्वंयसेवी संस्था ने किया कार्यक्रम
जौनपुर। जिले में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह मे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि भारत का सविंधान लिखने वाले डॉ.भीमराव आंबेडकर बहुत बडे़ अर्थशास्त्र, न्यायविद, राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज से छुआछुत को खत्म करने का प्रयास किया। संविधान को जिस दूरदर्शिता के साथ बनाया गया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी उसमें किसी बड़े परिवर्तन की आवश्यकता नही पडी़।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में डॉ.भीमराव आंबेडकर निर्वाण दिवस पर संगोष्ठी हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी एवं क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य उपस्थित रहे।
संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने किया। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्रा पीयूष गुप्ता जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय संतोष सिंह जिला मंत्री प्रमोद यादव पूर्व जिला महामंत्री विपिन द्विवेदी ओमप्रकाश सिंह आमोद सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी क्रम में सपा कार्यालय पर भी बुधवार को निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल की अध्ययता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ.अवधनाथ पाल ने कहा कि बाबा साहब एक ऐसे महान पूरूष थे जिसनें देश में एक ऐसा संविधान दिया जिससे पूरा देश चल रहा है जब देश में दलित पिछड़े समाज पर सबसे ज्यादा प्रताडि़त होते थें उस समय उनके जीवन में कोई आस जगाया वह बाबा साहब थे।
गोष्ठी में मुख्य रूप से राजेन्द्र टाइगर,हिरालाल विश्कर्मा, राहुल त्रिपाठी, इशर््ााद मंसूरी,मेवालाल गौतम, अनील दूबे, अखिलेश यादव, भगौती सरोज,रामू मौर्या, अनवारु ल गुड्डू, कमालुद्दीन अंसारी, आशीष गोठाव,कमाल आजमी, दीपक विश्कर्मा,धर्मेंद्र सोनकर,लक्ष्मी शंकर यादव मौजूद रहे। संचालन अखंड प्रताप यादव ने किया। केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा साहब व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें याद कर उनके चित्र पुष्प गुच्छ अर्पित किए गए। इस अवसर पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब की बदौलत पूरी दुनिया में भारत का संविधान अद्वितीय है। संविधान की बदौलत भारत देश में विभिन्न धर्म,जातियों व भाषा को बोलने वालों कोअनेकता में एकता के सूत्र में बांधे हुए है। शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में तहसीलदार मूसा राम, नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज, हुसैन अहमद, वीरेंद्र कुमार यादव,भू-राजस्व निरीक्षक,लेखपाल सहित तहसील के सभी कर्मचारी शामिल रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार कस्बा के कर्मदासपुर मोहल्ले में बाबा डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व केराकत विधायक तूफानी सरोज के साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने बाबा के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर नमन किया। इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष संजय राजभर, सपा महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष सुशीला गौतम, सपा के जफराबाद विधान सभा अध्यक्ष घनश्याम यादव, दिनेश कुमार डीके, अखिलेश यादव, बड़ेलाल यादव, भोला यादव, शोभनाथ यादव, नजमी अरशद, अजय प्रजापति, संगीता प्रजापति, दिलशेर, आबिद, सभाजीत, अजीत यादव आदि उपस्थित रहे।