जौनपुर: नगर पंचायत का मनाया गया स्थापना दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत का स्थापना दिवस मंगलवार को उत्सव के रूप में केक काटकर धूमधाम से नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। गायक रमेश सरगम और पिंटू शेख ने गीत सुनाकर लोगों की वाहवाही लूटी। इस दौरान पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया। मुख्य अतिथि मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह, कचगांव के चेयरमैन फिरोज अहमद और जफराबाद चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज खान रहे। नगर पंचायत के ईओ डा. अनुपम सिंह व चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने अतिथियों को बुके व अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा, डा. मनोज कुमार, कमलेश, लल्लन प्रताप सिंह, उमेश सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, संतोष मौर्य, सभासद अजीत वि·ाकर्मा, मो. आसिफ, मो. तौफीक, देवेंद्र प्रताप पाल, मनीष कुमार, शीशवंश सिंह, अतीक अहमद, मनोज यादव, सिकंदर यादव, अमीक अंसारी, सलामुद्दीन, अमन कुमार, जितेंद्र कुमार, छगन सोनकर, सन्नी गुप्ता, लेखालिपिक टीएन सिंह लिपिक हरेंद्र कुमार बिंद, नाहर यादव, रविंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।